कॉल गर्ल ऑनलाइन फ्रॉड लड़कियों के कारनामे
(Online Fraud CallGirl)
ऑनलाइन फ्रॉड कॉलगर्ल स्टोरी में पाठक लेखक ने बतया हैकि कैसे उसके दोस्त ने एक वेबसाइट पर कॉल गर्ल को बुलाने के लिए सम्पर्क किया पर उसने पैसे लेकर ब्लाक कर दिया.
हेलो फ्रेंड्स! मेरा नाम गिरराज है।
मैं मध्य प्रदेश, उज्जैन का रहने वाला हूँ।
अन्तर्वासना पर यह मेरी पहली स्टोरी है।
या यूँ कहें कि मेरे ही परिचित की सच्ची घटना पर आधारित है।
इसमें अगर कोई त्रुटि हो, तो माफ करिएगा।
अब उस घटना पर आते हैं जो मेरे परिचित के साथ घटित हुई है।
ऑनलाइन फ्रॉड कॉलगर्ल स्टोरी में हुआ यूँ कि कुछ साल पहले, 2020 में, मेरे दोस्त की शादी हुई।
वह शादी करना तो नहीं चाहता था, मगर उसे घर-परिवार के लोगों के सामने झुकना पड़ा, जिसके चलते उसकी शादी हो गई।
शादी को अभी दो महीने ही बीते थे कि उसकी पत्नी ने उसे खुशखबरी दे दी “हमें नन्हा मेहमान आने वाला है!”
वह खुद खुश भी था और दुखी भी।
खुश इसलिए, क्योंकि उनके जीवन में नन्हा मेहमान आने वाला था।
दुखी इसलिए क्योंकि वह खुद अभी तक अपने माता-पिता के ऊपर बोझ था, और अब होने वाले बच्चे की जिम्मेदारी भी उसी के माँ-बाप को उठानी पड़ती।
खैर, दिन बीते और एक प्यारी सी बच्ची आई।
सब कुछ ठीक चल रहा था.
पर वह ज्यादा समय बाहर रहकर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था और घर से ज्यादातर समय दूर रहता था।
नौजवान था, तो कभी-कभी पोर्न देखना, सेक्स स्टोरी पढ़ना हो जाता था।
घर से ज्यादा समय तक दूर रहने और बच्ची होने की वजह से उसने काफी लंबे समय तक सेक्स नहीं किया था।
सेक्स से दूर रहने की वजह से वह ऑनलाइन कॉल गर्ल वगैरह सर्च करने लगा।
सर्च करते-करते एक दिन उसे Sk**ka नाम की वेबसाइट मिली।
उसमें बहुत सी कॉल गर्ल्स की प्रोफाइल थीं।
उसने उनमें से एक लड़की को मैसेज किया।
कुछ बातें हुईं, फिर उसने रेट पूछा।
“पूरी रात का 2000 रुपये!” लड़की ने बताया।
गिरराज ने सोचा, “चलो, ट्राई करके देख लेते हैं!”
लड़की ने पहले 500 रुपये बुकिंग चार्ज के लिए माँगे।
गिरराज ने वह पे कर दिए।
लेकिन इसके बाद वह लड़की नखरे दिखाने लगी और ज्यादा पैसे की माँग करने लगी।
गिरराज ने सोचा, “चलो, दे देते हैं!”
लेकिन फिर उस लड़की ने उसे डायरेक्ट ब्लॉक कर दिया।
उसके पैसे भी वापस नहीं हुए।
ऑनलाइन कॉलगर्ल फ्रॉड के बाद वह किसी दूसरी लड़की को खोजने लगा.
पर उसे हर जगह से निराशा ही हाथ लगी।
अंत में, जब उसका सेक्स का खुमार उतरा, तो उसे पता चला कि उसने 10 से 15 हजार रुपये खर्च कर दिए थे जो वह अपनी गुड़िया के पहले जन्मदिन पर खर्च करने वाला था।
फिर उसने यह सारी आपबीती मुझे सुनाई जो मैंने लिखी है।
यह कहानी मैंने उसी के सहयोग से लिखी है।
इस ऑनलाइन फ्रॉड कॉलगर्ल स्टोरी के पीछे मेरा यही उद्देश्य है कि आप किसी ऐसे चक्कर में न पड़ें जिससे आपको आर्थिक हानि हो।
आप मुझे मेल कर सकते हैं.
मेरी आईडी
[email protected]
What did you think of this story
Comments